मिर्ज़ापुर गुरसंडी में सुबह सुबह घर से कुत्ते को टहलने से निकली महिला व कुत्ते की करंट लगने से मौत
मिर्ज़ापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी में आज सुबह-सुबह घर से कुत्ते को टहलने से निकली महिला व कुत्ते की बिजली करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी, बताया गया कि गुरुसंडी की रहने वाली 35 वर्षीय बेबी गुप्ता पत्नी श्यामसूरत गुप्ता रोज की तरह आज सुबह-सुबह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए साथ लेकर निकली थी, परिवार वालों का कहना है कि लालजी पैथोलॉजी के लगे बोर्ड में नंगा तार होने के कारण बिजली पोल में उतरे करंट से कुत्ते व महिला करंट के8 चपेट में आ गए, बिजली करंट लगने से दोनों मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,