मिर्ज़ापुर नवरात्र मेला के मद्देनजर ADM व SP सिटी ने कोरिडोर का किया निरीक्षण
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल आगामी बासंतिक नवरात्र के को देखते हुए आज अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ल व पुलिसअधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति ने विन्ध्य कोरिडोर के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया , निरीक्षण का प्रमुख उद्देश्य नवरात्र के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की बेहतर सुविधा का ध्यान रखना था , वर्तमान समय में जहां पक्काघाट तथा कोतवाली मार्ग पर पत्थर लगाने का कार्य प्रगति पर है , तो वहीं मां विन्ध्यवासिनी मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा पथ में परकोटा निर्माण काफी तेज गति से किया जा रहा है , न्यु व्हीआईपी , पुरानी व्ही आई पी तथा पक्काघाट द्वार का कार्य तथा कोतवाली मार्ग पर प्लाजा , भूतल में पानी की टंकी इत्यादि निर्माण के चलते लगभग समस्त मार्ग से दर्शनार्थियों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है , आगामी 22 मार्च से बासंतिक नवरात्र आरंभ हो रहा है , ऐसे में मंदिर तक जाने वाले प्रमुख कोतवाली मार्ग की दशा काफी खराब है , श्रद्धालुओं की भीड़ का आधा हिस्सा इसी मार्ग से आवागमन करता है , अगर इस मार्ग को सुचारू रूप से चालू नही किया गया तो नवरात्र में काफी समस्या उत्पन्न हो सकती है , इसी बात को लेकर एडीएम ने कार्यदाई संस्था को निर्देश जारी किया की किसी भी सूरत में मंदिर के पूर्वी हिस्से में बन रहे प्लाजा की ओर कम से कम बीस फीट का अस्थाई मार्ग तैयार करें ,