मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र में पिकअप ने रोडवेज बस में मारी टक्कर बस में सवार चार यात्री घायल
मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र के कुनबिया मार जंगल के पास सोनभद्र के रेनुकूट जा रही रोडवेज बस से तेज रफ्तार पिकअप पास लेते समय रोडवेज बस की साइड में टकरा गयी, जिसको देखते हुए बस चालक के अचानक ब्रेक लगाने से बस में सवार 35 यात्री में से चार यात्री घायल हो गए, दुर्घटना पिकअप के द्वारा बस को ओवरटेक करने की वजह से हुई, दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, घायलों मड़िहान सीएचसी इलाज कराया गया, बस चालक ने मड़िहान थाने में अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ तहरीर दी है,