मिर्जापुर चील्ह क्षेत्र के चेकसारी गांव में स्नान के दौरान दलदल में फंस डूबने से वृद्ध की मौत
मिर्जापुर थाना चील्ह क्षेत्र के चेकसारी गंगा घाट के पास गंगा स्नान के दौरान गंगानदी में पानी कम होने की वजह से बने दलदल के पास कूदने से 72 वर्षीय वृद्ध की दलदल में फंसकर डूबने से मौत हो गयी, मृत्यक की पहचान हीरालाल यादव निवासी चेकसारी गांव के रूप में हुई है, घटना गुरुवार की सुबह की है, बताया गया कि हीरालाल गंगाघाट पर स्नान करने गए थे, गंगा में छलांग लगाई, बाढ़ का पानी कम होने के कारण दलदल बन गया था, उसी दलदल के कीचड़ में सर धंसने की वजह से पानी मे डूबने से मौत हो गयी, पुलिस को बिना सूचना दिए परिजन उनका अंतिम संस्कार कर दिया,