मिर्ज़ापुर नपाध्यक्ष ने भटवा पोखरी वार्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक
मिर्ज़ापुर नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल रविवार की दोपहर नगर के भटवा पोखरी वार्ड पहुचे जहां उन्होंने सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एक अहम बैठक किया , इस बैठक में आगामी 25 तारीख को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती प्रत्येक बूथों पर मनाने के साथ उसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र की मन की बात हर बूथ पर सुनने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया , नपाध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं , बूथ अध्यक्षों को आगामी निकाय चुनावों को देखते हुये वोटर लिस्ट में नये मतदाताओं का नाम लिस्ट में बढ़ाने के लिये भी कहा गया , उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के वोटर लिस्ट से निकाय चुनावों की वोटर लिस्ट बिल्कुल ही अलग होती है , इसीलिये जिन घरों में नई बहुये और युवाओं जिनकी उम्र 1 जनवरी तक 18 साल हो चुका हो उनका नाम वोटर लिस्ट में बढ़ाने का काम करे ,