मिर्ज़ापुर नगर पालिका के 29 वाडों में डेंगू रोगो से बचाव के लिए हुआ एन्टी लारवा का छिड़काव
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में डेंगू रोगों से बचाव एवं जन जागरूकता के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के निर्देशन में 18 अक्टूबर बीती रात्रि में फागिंग एवं एन्टी लारवा का छिड़काव कराया गया , नगर के डंगहर नंबर , संगमोहाल , पुरानी दशमी , गणेशगंज , बथूआ , मकरीखोह , बरौधा , स्टेशन , बसनी बाजार , चौबेटोला , संकटमोचन , भटवा की पोखरी , कोतवाली वार्ड , त्रिमुहानी वार्ड , रुखड़घाट वार्ड , शिवाला महांथ वार्ड , चंद्रदीपा वार्ड , उत्तरी सबरी वार्ड , चेतगंज वार्ड , बाजीराव कटरा वार्ड , बुंदेलखंडी वार्ड , महुआरिया वार्ड , फतहा वार्ड , रमईपट्टी वार्ड , तरकापुर वार्ड , गोसाई तालाब वार्ड , शुक्लहा वार्ड , घूरहुपट्टी वार्ड , बसही वार्ड , लगभग 28 वार्डो में फागिंग एवं एन्टी लारवा का छिड़काव कराया गया ,