मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष दीपोत्सव देवोत्थान एकादशी पर घाटों पर दीप प्रज्वलित किया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज दीपोत्सव देवोत्थान एकादशी पर नारघाट पर बतौर मुख्यातिथि पहुचकर गंगा घाट पर दीप प्रज्वलित कर माँ गंगा की आरती कर दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया , नवयुवक दीपदान समिति द्वारा नारघाट को दीपोत्सव दियो से ऐसे जगमगा रहा था जैसे आसमान से सभी तारे जमीन पर उतर आए हो , देवोत्थान एकादशी पर दीपोत्सव मनाने की वर्षों पुरानी परंपरा है , जो देश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है , हजार दियो से गंगा घाटों को सजाकर गंगा आरती किया जाता है , हिन्दू मान्यताओं के अनुसा आज ही के दिन भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जागे थे , मान्यता है असज के दिन की गई पूजा का फल कई गुना अधिक मिलता है , आज ही से सारे धार्मिक एवं मांगलिक कार्य की शुरुआत होती है , आज नारघाट पर हजार दियो से सजाने के लिये नवयुवक दीपोत्सव समिति के सदस्यों को नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बधाई दिया , इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर निषाद , कृष्ण कुमार सिंह , अंकित धवन , सत्तमी निषाद सहित भारी संख्या में और भी लोग मौजूद रहे ,