मिर्ज़ापुर नगर के राजकीय इण्टर कालेज में कल योग दिवस पर एक हजार लोग करेंगे योगा
मिर्ज़ापुर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया परिसर में लगभग एक हजार लोगो के योगाभ्यास करने की तैयारी करायी जा रही हैं , तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुये जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ श्रीकान्त रजक ने बताया कि आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय 09वां योग दिवस के अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर योग दिवस में प्रतिभाग किया जायेगा , इसके अलावा सांसद राज्यसभा राम सकल, अरूण सिंह, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, नगर विधायक, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंहपटेल , चुनार अनुराग पटेल, मझवा डाॅ विनोद बिन्द, छानबे रिंकी कोल व अन्य जन प्रतिनिधियों सहित मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस सहित सभी जनपदीय अधिकारियों को योग दिवस में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया हैं , उन्होने बताया कि योगाभ्यास के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है ,