मिर्ज़ापुर नगर के गणेशगंज में पुराना नीम का पेड़ गिरने से कुछ लोग घायल यातायात रहा बाधित
मिर्जापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में आज अचानक एक पुराना नीम का पेड़ गिरने से चार पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए , जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया , तो वही सड़क पर पुराना पेड़ गिरने की वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था , सूचना मिलने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता अपने विभागाध्यक्षों के साथ मौके पर पहुंचकर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की मदद से पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया गया है , जो देर शाम तक चलता रहा , गिरे विशाल पुराने पेड़ को छोटा छोटा कटवाकर देर शाम तक यातायात बहाल कर देने का प्रयास पालिका द्वारा किया जा रहा है , नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बताया कि पेड़ गिरने से कई नलों के कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो गए थे , जिसे कर्मचारियों द्वारा ठीक कर लिया गया है , इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी अरविन्द यादव , जलकल अभियंता सुधीर वर्मा ,नगर अभियंता विपिन मिश्रा , अवर अभियन्ता सुनील मौर्या के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ,