मिर्ज़ापुर देवालयों के कपाट चन्द्र ग्रहण के चलते बन्द रहेंगे लोग गंगा स्नान कर करेगे दान
मिर्ज़ापुर सहित वाराणसी देवालयों के कपाट चन्द्र ग्रहण के चलते बन्द रहेंगे लोग गंगा स्नान करके करेगे दान पुण्य , शाम 6.30 बजे के बाद खुलेंगे देवालयों के कपाट , वाराणसी संकट मोचन दरबार सुबह 8.10 बजे से बंद है तो वही बाबा काशी विश्वनाथ का दरबार अपरान्ह 3.30 से बंद होगा , सूतक काल सुबह 09.21 बजे से प्रारम्भ है , श्री काशी विश्वनाथ धाम में गर्भगृह से लेकर परिसर के सभी विग्रहों के मंदिरों के कपाट तीन घंटे तक बंद रहेंगे , श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर 5.10 बजे से शाम 6.19 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा , इसको ध्यान में रखते हुए दोपहर 3.30 बजे से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही अन्य सभी विग्रहों के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे , शाम को 6.30 बजे उग्रह पूजा के बाद मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा , चंद्र ग्रहण पर सूतक काल सुबह 09.21 बजे से शुरू हो गया है , सूतक काल शाम 06.18 मिनट पर समाप्त होगा , चंद्र ग्रहण की शुरूआत अपरान्ह 2.40 बजे से होगी , इस दौरान ग्रहण आंशिक रहेगा , पूर्ण चंद्रग्रहण अपरान्ह 3.47 बजे होगा , भारत में चंद्रग्रहण शाम 5.20 बजे से दिखाई देगा , चंद्रग्रहण का मोक्षकाल शाम 06 बजकर 18 मिनट पर होगा ,