मिर्ज़ापुर थाना पड़री व थाना विन्ध्याचल में नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र व थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कुल दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, थाना पड़री पर एक युवती ने नामजद अभियुक्त के विरूद्ध तहरीर दिया कि युवक द्वारा शादी का झासा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया, थाना पड़री ने धारा 376, 504, 506 में आरोपी विकास कुमार पुत्र रमापति निवासी चेन्दुली थाना पड़री को गिरफ्तार किया, थाना विन्ध्याचल पाR एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक पुत्री को शादी का झासा देकर भगाने के सम्बन्ध में तहरीर दी जिसके आधार पर धारा 137(2), 87, 352, 351(3) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त सुनील कुमार बिन्द पुत्र शिवलाल बिन्द निवासी धौरहरा थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया ,