मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र में बीते दिनों हुए मारपीट के मामले में चार गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र में बीते दिनों हुए मारपीट के मामले में आज पुलिस ने मारपीट करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना पड़री पर 20 मार्च को वादी अभिषेक पुत्र सरोज भरपुरा थाना पड़री का रहने वाला व्यक्ति ने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दिया था , तहरीर के आधार पर धारा 323, 504, 341, 506 पंजीकृत कर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाना पड़री क्षेत्र से अभियुक्त 1.राजाराम पुत्र स्व0 गुदरी 2. गुल्लु पुत्र स्व0 जगरनाथ 3. फूलचन्द पुत्र स्व0 बाबूनन्दन 4. धर्मराज पुत्र छोटेलाल निवासीगण भरपुरा थाना पड़री को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,