मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र के एक विद्यालय में 28 लाख रूपये गबन के आरोप में लिपिक गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र के श्री गांधी विद्यालय इन्टर कालेज के लिपिक विजय कुमार को आज EOW ने 28 लांख रूपये विद्यालय का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया , श्री गांधी विद्यालय इन्टर कालेज के प्रबंधक हर्रिमोहन सिंह उर्फ टप्पू बाबू ने बीते दिनों विद्यालय में गबन करने का मुकदमा दर्ज कराया था , जिसकी जांच EOW द्वारा किया जा रहा था , आज EOW की टीम ने कालेज के लिपिक विजय कुमार को 28 लांख रूपये गबन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया , इस गबन में शामिल कई और लोगो को EOW टीम तलाश कर रही है ,