मिर्ज़ापुर टीबी दिवस पर आज पालिका अध्यक्ष ने मरीज के इलाज का उठाया जिम्मेदारी
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज टीबी दिवस पर संगमोहाल वार्ड के इमरती तालाब की रहने वाली महिला पूनम देवी के इलाज का हर सम्भव मदद करने का वादा किया , दरसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा जनहित कार्य करते हुए सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे है , आज टीबी दिवस के अवसर पर भाजपा के सभी पदाधिकारियों को टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज में आने वाले खर्च को उठाने का निर्देश दिया गया है , उसी क्रम में नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज संगमोहाल वार्ड के इमरती तालाब पहुँचकर टीबी रोग से पीड़ित महिला पूनम देवी से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछते हुये उनके इलाज में हर सम्भव मदद करने का वादा किया , इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को बेहतर इलाज और बचाव के लिये जागरूक किया जा रहा है , हमारे प्रधानमंत्री ने टीबी मुक्त भारत का नारा दिया है , सेवा पखवाड़ा के तहत हमने भी टीबी से पीड़ित महिला के इलाज का सारा खर्चा वहन करने का वादा किया है , इस मौके पर भरी संख्या ने भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे ,