मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सस्ते दर पर इन्तेजाम कराये पूड़ी सब्जी को खुद खाकर टेस्ट किया
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा बीती रात विंध्याचल रोडवेज स्थित खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित श्रद्धालुओं के लिए सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी के स्टाल पर पहुचकर स्वंयम पूड़ी सब्जी को खाकर उसके गुणवत्ता का निरीक्षण किया , बीते दिनों जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अपने निरीक्षण के दौरान विन्ध्याचल नवरात्र में दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी उपलब्ध कराने का आदेश दिया था , विंध्याचल रोडवेज के पास खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए , श्रद्धालुओं के लिए सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी का इन्तेजाम कराया गया , बीती रात जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने स्टाल पर पहुचकर पूड़ी सब्जी खाकर दोनों अधिकारियों ने उसके गुणवत्ता का टेस्ट किया , गुणवत्ता की प्रसंशा करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि क्वालिटी को बनाएं रखें ,