मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी का सराहनीय कार्य विन्ध्याचल में यात्रियो के लिये भव्य रैन बसेरा बनकर तैयार
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्य मित्तल का दर्शनार्थियो के लिए बेहद सराहनीय कार्य विन्ध्याचल में दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियो के लिये छोटकी महुवरिया रेहड़ा पर भव्य रैन बसेरा बनकर तैयार हो गया , जिसके बाहर मोबाइल शौचालय , पेयजल के लिए टैंकर और साथ ही श्रद्धालुओं के लिए सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी की दुकान भी लगाया गया है , आज लगभग तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माँ विन्ध्यावासिनी देवी के दरबार में हाजिरी लगायी , मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि विन्ध्याचल में माँ विन्ध्यावसिनी देवी के धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन , गंगा स्नान व अन्य व्यवस्थाओ में किसी प्रकार की भी कोई असुविधा न होने पाए , जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ लगातार मेला क्षेत्र में भ्रमण कर रही है , श्रद्धालुओं के लिये छोटकी महुवरिया रेहड़ा पर रैन बसेरा बनकर तैयार होने पर उसका उदघाट्न कर दिया , ताकि द्र्धन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं को रहने सोने खाने की कोई दिक्कत न होने पाए ,