मिर्ज़ापुर जिला मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑर्थोस्कोपी द्वारा ACL, PCL, MCL एवं स्पॉट इन्जरी कि रिकन्सट्रक्टीव का किया गया सफल सर्जरी
मिर्ज़ापुर जिला मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉक्टर तरुण सिंह ने जबसे कार्यभार संभाला है, इस लगता है जैसे हॉस्पिटल के डॉक्टरों को नई ऊर्जा मिल गयी हो , पिछले दो महीनों में एक से बढ़कर एक बड़े सगल आपरेशन जिला मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किया गया , डॉक्टरों की टीम ने एक और बड़ा सफल आपरेशन कर जिला मंडलीय अस्पताल के अध्याय में लिख दिया , ग्राम पचोखर के रहने वाले जयप्रकाश दुर्घटना होने पर जिला मण्डलीयं चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर मे इलाज किया जा रहा था , माँ विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ तरुण सिंह, मंडलीय जिला चिकित्सालय, के साझा प्रयास पर डा० राजकुमार भारती विभागाअध्यक्ष (आर्थो) एवं उनकी टीम द्वारा सफलता पूर्वक मरीज का ऑर्थोस्कोपी द्वारा ACL, PCL, MCL एवं स्पॉट इन्जरी कि रिकन्सट्रक्टीव का सफल सर्जरी किया गया , जिला मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉक्टर तरुण सिंह ने बताया की पूर्व में इस तरह कि सर्जरी के लिए जनमानस को KGMU LUCKNOW, RML LUCKNOW, GSBM KANPUR, BHU VARANASI जैसे बड़ी संस्थाओ मे जाना पड़ता था , जनपद मीरजापुर के जिला मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑर्थोस्कोपी द्वारा ACL, PCL, MCL एवं स्पॉट इन्जरी कि रिकन्सट्रक्टीव का सफल सर्जरी किया गया, फेज 1.2.3. के चिकित्सा महाविद्यालयों में सबसे पहला सर्जरी संभव हुई है , जो जनपद वासियों के लिए बड़ी उपलब्धियों में से एक है ,