मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने अलग अलग थानों से फरार चल रहे 9 वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने आज अलग अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे 9 वारंटियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने 3 फरार वारण्टी 1.प्रदीप जायसवाल पुत्र फूलचन्द्र जायसवाल , 2.जगदीश जायसवाल पुत्र फूलचन्द्र जायसवाल , 3.पारस पुत्र कल्लू निवासीगण सबरी चौराहा थाना कोतवाली कटरा को घर से गिरफ्तार किया , थाना विन्ध्याचल पुलिस ने 2 फरार वारण्टी 1.शीतला प्रसाद पुत्र रोहित निवासी भवानीपुर थाना विन्ध्याचल , 2.मंगला प्रसाद पुत्र रूपई वर्मा निवासी कच्चा घाट थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार किया ,थाना चील्ह पुलिस ने 2 फरार वारण्टी 1.रिंकू उर्फ विकास पुत्र काशीनाथ दूबे , 2.रामबली पुत्र गंगाराम निवासीगण महानन्दपुर थाना चील्ह को घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना हलिया पुलिस ने भी 2 वारण्टी 1.कप्तान उर्फ राजबहोर पुत्र जगनारायण निवासी अहुगी कला थाना हलिया , 2.लाल मिश्रा पुत्र राजेश्वर मिश्रा निवासी अदवा कॉलोनी थाना हलिया को उनके घर से गिरफ्तार किया , गिरफ्तार सभी वारंटियों को न्यायालय में पुलिस द्वारा पेश किया गया ,