मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने अलग अलग थानों से फरार चल रहे 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने आज अलग अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे 10 वारंटियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा वारण्टी संतोष कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी तरकापुर थाना कोतवाली शहर को उनके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना कछवां पुलिस नर 04 वारण्टी , 1.बेचन बिन्द पुत्र जनक बिन्द निवासी कटका गोदाम थाना कछवां , 2.रामजी पुत्र कल्लू राम निवासी डोमनपुर थाना कछवां , 3.पवन केशरी पुत्र गुगंई निवासी खैरा थाना कछवां , 4.उषा देवी पत्नी मनसा पटेल निवासिनी आहीं थाना कछवां सभी को घर से गिरफ्तार किया गया , साथ ही थाना अदलहाट पुलिस ने 05 वारण्टी 1.भोलानाथ पुत्र मोहन , 2.मुकेश पुत्र मोहन , 3.मोहन पुत्र शंकर , 4.रामबचन पुत्र लोका , 5.सुक्खी देवी पत्नी मोहन निवासीगण ग्राम भुईलीखास थाना अदलहाट सभी को घर से गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार सभी वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया ,