मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने अलग अलग थानों से फरार चल रहे 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने आज अलग अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे 04 वारंटियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने 03 फरार वारण्टी को गिरफ्तार किया , 1.जितेन्द्र उर्फ तोता पुत्र रामजी निवासी चन्ददीपा थाना कोतवाली कटरा , 2. सिराज पुत्र इस्तियाक निवासी छोटा मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा , 3.दशरथ बिंद पुत्र राजू निवासी नटवा अहिरान बस्ती थाना कोतवाली कटरा तीनो को उनके घर से गिरफ्तार किया गया , तो वही थाना जमालपुर पुलिस ने भी 01 फरार वारंटी राजेश पुत्र दशरथ गौड़ निवासी शेरवां थाना जमालपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया , गिरफ्तार सभी वारंटियों को न्यायलय में पेश किया गया ,