मिर्ज़ापुर जनपद के विभिन्न थानों से चार फरार वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से विभिन्न मामलर में फरार चल रहे चार फरार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कछवां पुलिस ने एक वारण्टी बिरजू बिन्द पुत्र स्व0प्यारे बिन्द निवासी गडौली थाना कछवां को उसके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना जिगना पुलिस ने दो वारण्टी 1. राजेन्द्र उपाध्याय पुत्र रामबरन 2.सुरेन्द्र उपाध्याय पुत्र रामबरन निवासी रघईपुर थाना जिगना व थाना अदलहाट पुलिस ने एक वारण्टी संजय पटेल पुत्र रामवृक्ष निवासी उल्होपुर थाना अदलहाट को घर से गिरफ्तार किया , सभी आरोपियो को पुलिस ने न्यायालय ने पेश कर जेल भेजा ,