मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थानों से फरार चल रहे 6 वारन्टी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे 6 वारंटियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , थाना कछवां पुलिस ने एक वारण्टी नान्हक पुत्र चौथी निवासी रामापुर थाना कछवां को गिरफ्तार किया , तो वही थाना जिगना पुलिस द्वारा भी एक वारण्टी संतोष कुमार बिंद पुत्र विश्राम बिंद निवासी दर्जीकापुरा थाना जिगना को उसके घर से गिरफ्तार किया , थाना मड़िहान पुलिस ने भी तीन फरार वारण्टी 1.सावन पुत्र पाजू धईकार 2.राजू पुत्र बिजुली निवासीगण पचोखरा खुर्द थाना मड़िहान , 3.गफ्फुर अली पुत्र नवी रसूल निवासी देवरीकला थाना मड़िहान को गिरफ्तार किया , थाना राजगढ़ पुलिस भी एक वारण्टी दीपक पुत्र रमेश निवासी ग्राम सेमरा बरहो मडईपुर थाना राजगढ़ को घर से गिरफ्तार किया , पुलिस ने सभी गिरफ्तार वारंटियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा ,