मिर्ज़ापुर चौबेटोला वार्ड में पालिका अध्यक्ष ने कुआं और मन्दिर की साफ सफाई कर किया श्रमदान
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं , स्थानीय लोगो सभासद एवं पालिका के अधिकारियों के साथ चौबेटोला वार्ड में पहुच कर चिनीहवा इनांरा और आस पास के मन्दिरो में साफ सफाई कर श्रमदान किया , दरसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा के रूप में सामाजिक कार्य कर रही है , जो 17 सितम्बर से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मनाया जा रहा है , आज उसी क्रम में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल सुबह अपने तमाम साथियों के साथ चौबेटोला वार्ड में पहुँचकर चिनीहवा इनांरा और आस पास के मन्दिर परिषर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया , उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महात्मा ग़ांधी के स्वच्छ भारत के सपने को सफल बनाने के लिये 2015 में स्वच्छ भारत मिशन शुरुआत किया था , जिसकी वजह से देश मे स्वच्छता को लेकर अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिला है , प्रधानमंत्री मोदी जी और महात्मा गांधी दोनों लोगो की स्वच्छता को लेकर एक ही विचार धारा है , इस मौके पर सभासद गोवर्धन यादव , नितिन , संदीप अग्रहरि , बाबूराम गुप्ता , सहित तमंब्लोग मौजूद रहे ,