मिर्ज़ापुर चोरी व टप्पेबाजी करने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार 8 लाख नगद व आभूषण बरामद
मिर्ज़ापुर पुलिस ने चोरी व लोगो के साथ टप्पेबाजी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 लाख रुपये नगद के साथ कुछ आभूषण भी बरामद किया है , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कटरा, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश दिया , तो बदमाशों पुलिस टीम पर फायर किया गया , पुलिस टीम द्वारा आत्म-सुरक्षा करते हुए आवश्यक बल का प्रयोग कर मौके से 05 बदमाश जिसमे 1.बिजेन्द्र बहेलिया पुत्र तेज सिंह, 2.गोलू उर्फ अभिषेक बहेलिया पुत्र कैलाश, 3.गिरिश पुत्र श्रीचन्द्र, 4.शनि उर्फ रजत पुत्र स्व0सुन्दरलाल, 5.विजय उर्फ निन्ना पुत्र स्व0 सोबरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया , गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 2 अवैध तमंचा 315 बोर व 12 बोर जिंदा कारतूस खोखा तथा चोरी व उचक्का गिरी की घटना से अर्जित 2.18 लाख रुपये नगद एवं चोरी के आभूषण कीमत करीब ₹ 06 लाख व बैंग में रखे घरेलू सामान व कपड़ा बरामद किया गया , गिरफ्तार पाँचों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गैंग है जो जनपद प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्ज़ापुर सहित मध्य प्रदेश राज्य के लिए जाने वाली बस इत्यादि वाहनों में यात्रा करने के दौरान यात्रियों के बैंग, पैसे व ज्वेलरी की चोरी कर आपस में बांट लेते हैं ,