मिर्ज़ापुर चील्ह घाट पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष ने अपने नम आंखों से छानबे विधायक को दी अंतिम विदाई
मिर्ज़ापुर छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन की ख़बर सुनते ही मिर्ज़ापुर निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल काफी गमगीन हो गये , आज उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपने नम आंखों से छानबे विधायक के निधन पर गहरा शोक प्रकट कर अंतिम विदाई दिया , निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन की सूचना मिलने पर काफी दुःख हुआ , उनके मृत्यु की सूचना आते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गयी , वो बड़े ही अच्छे विचार के युवा विधायक रहे , विधायक राहुल कोल पिछले एक साल से कैंसर से ग्रसित थे , आज चिल्ह घाट पर युवा विधायक राहुल कोल के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की तादाद में लोग उंन्हे अंतिम विदाई देने घाट पर पहुंचे थे , निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल उनके अंतिम यात्रा में शामिल होकर गहरा शोक जताते हुए कहा की विधायक राहुल कोल ने छानबे विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य उन्ही विकास कार्यों के बल पर जनता ने उन्हें दुबारा विधायक चुना था , वे राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे , वे काफी मिलनसार थे , जब भी मिलते थे छोटे भाई के रूप में मिलते थे , उनके जाने से परिवार में जो सूनापन आया है , उसे कोई नही भर पायेगा , भगवान से मैं यही प्रार्थना करता हु कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे , और इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को सहने की शक्ति प्रदान करे ,