मिर्ज़ापुर चितावनपुर में बाप बेटे ने खाया जहरीला पदार्थ पिता की मौत बेटे की हालत भी गंभीर
मिर्ज़ापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के चितावनपुर गांव में आज बाप और बेटे दोनो ने एक साथ किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया , हो हल्ला होने पर पहुचे ग्रामीणों ने आनन फानन में बाप बेटे दोनो को इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल पहुचाया गया , जहा पर इलाज के दौरान पिता की मौत हो गयी , तो वही बेटे की हालत को भी डॉक्टरों ने गंभीर बताया है , जिसका इलाज जिला मंडलीय अस्पताल में जारी है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि एक दिन पहले बाप और बेटे पर बहु को लेकर कुछ आरोप लगाया था , जिसको लेकर गांव में कहा सुनी के साथ झगड़ा भी हुआ था , उसी आरोप को लेकर बाप बेटे दोनो सदमे में थे , जिसकी वजह से आज दोनो बाप बेटे ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया , जिसकी वजह से पिता की इलाज के दौरान मौत हो गयी , तो वही बेटे की हालत गम्भीर बनी हुई है , जिसका इलाज जारी है ,