मिर्ज़ापुर करनपुर चौकी के हर्रई नदी के पास लापता बीडीसी पत्नी का नग अवस्था मे मिला शव
मिर्ज़ापुर कोतवाली देहात क्षेत्र के करनपुर चौकी के अंतर्गत हर्रई नदी के पास बीती रात लापता बीडीसी की पत्नी का नग अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी , आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर हर्रई नदी के पास उसके शव को फेक दिया गया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात चौकी करनपुर क्षेत्रांतर्गत बहद ग्राम करनपुर की हर्रई नदी में रूकुमलता पत्नी अमरजीत पाल निवासिनी मगरदा थाना विंध्याचल उम्र करीब-38 वर्ष के शव होने की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर जांच किया जा रहा है , मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व मृतका के परिजन मौजूद रहे , परिजनों द्वारा फौती सूचना देते हुए अवगत कराया गया कि मृतका रूकुमलता उपरोक्त मानसिक रूप से परेशान व बीमार थीं जिनका वाराणसी से इलाज चल रहा था ,