मिर्ज़ापुर कछवां क्षेत्र के व्यक्ति का पेड़ से लटकता मिला शव पुलिस व फोरेंसिक टीम कर रही जांच
मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र के ग्राम दुनाई के रहने वाले एक व्यक्ति का वाराणसी के थाना राजातालाब क्षेत्र के बावन बिगहवा नामक बगीचे में एक पेड़ से लटकता पाया गया , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस और फोरेंसिक टीम हत्या य्य आत्म हत्या की जांच कर रही है , पेड़ से लटकता शव की सूचना मिलते ही देखते ही देखते मौके पर लोगो की भारी भीड़ लग गयी , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्वेश दुबे उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र लल्लू दुबे थाना कछवा क्षेत्र के जमुआ पुलिस चौकी के गांव दुनाई का मृतक रहने वाला था , मृतक के घर से करीब 6 किलोमीटर दूर वाराणासी के राजातालाब क्षेत्र में एक पेड़ से उसका शव लटकता हुआ मिला , थाना प्रभारी राजातालाब व पुलिस बल के साथ फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुचकर जांचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,