मिर्ज़ापुर कचहरी बाबा के वार्षिक भण्डारे में पालिका अध्यक्ष सहित हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
मिर्ज़ापुर कचहरी परिसर में मौजूद कचहरी बाबा मंदिर का आज वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से श्रृंगार , पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया था , बाबा के दर्शन करने के लिए कचहरी परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ा , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित हजारों भक्तों ने पहुचकर कर दर्शन पूजन कर बाबा के भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया , हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कचहरी बाबा के वार्षिक भण्डारे का आयोजन किया गया , इस भंडारे में दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग कचहरी बाबा का दर्शन पूजन करने और भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने आते है , कचहरी प्रांगण स्थित उनकी चारपाई की प्रतिमा को देखकर ऐसा लगता है कि बाबा का साक्षात्कार अपने भक्तों को दर्शन दे रहे है , बाबा के भक्त नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल भी हजारों भक्तों के बीच कचहरी बाबा के वार्षिक भण्डारे में पहुँचकर बाबा का दर्शन-पूजन करते हुए उनका आर्शीवाद प्राप्त कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया , कचहरी परिषर में बाबा का दर्शन करने के लिये आज सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा , दर्शन के बाद नपाध्यक्ष ने कहा कि कचहरी बाबा को लोग भगवान का रूप मानते है , बड़ी संख्या में लोगो के दिल मे कचहरी बाबा का आस्था है , मैं भी प्रत्येक वर्ष बाबा के भण्डारे में शामिल होकर बाबा का आर्शीवाद प्राप्त करता हूं , और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करता हु , इस मौक़े पर पुजारी श्रीकांत मिश्रा , रवि मिश्रा , विजय सिंह , सुरेश त्रिपाठी , विनोद सिंह , रामबाबू सिंह , सहित हजारों भक्तगण मौजूद रहे ,