मिर्ज़ापुर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर पालिका अध्यक्ष ने दर्जनों जगहों पर पहुचकर तिरंगा फहराया
मिर्ज़ापुर आज़ादी के अमृत महोत्सव 15 अगस्त पर पालिका अध्यक्ष ने दर्जनों जगहों पर पहुचकर तिरंगा फहराते हुए आजादी के जश्न को मनाया , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने पालिका के प्रधान कार्यालय पर सभी सभासद व पालिका के तमाम अधिकारी और कर्मचारियो के साथ ध्वजारोहण किया , उसके बाद नगर क्षेत्र के करीब दर्जन जगहों पर पालिका अध्यक्ष को ध्वजारोहण के लिए सम्मान पूर्वक आमन्त्रित किया गया था , पालिका अध्यक्ष सभी जगहों पर पर ध्वजारोहण करने पहुचे , सर्व प्रथम भाजपा कार्यालय पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया , उसके बाद गुड़हट्टी चौराहा , नेशनल कॉन्वेंट स्कूल , कोतवाली के गुदरी पर , तेलियागंज चौराहा , संगमोहाल चौराहा , चील्ह पुरजागीर में डॉ० काशी प्रसाद मेमोरियल स्कूल और भी अन्य जगहों पर भागम भाग करते हुए 15 अगस्त आजादी का ध्वजारोहण कर सभी के साथ आजादी का जश्न मनाया , नपाध्यक्ष को इन सभी जगहों पर ध्वजारोहण के लिये खास मेहमान के तौर पर बुलाया गया था , नपाध्यक्ष ने सभी जगहो पर तिरंगा लहराते हुए , देश की आज़ादी में शहीद हुये क्रान्तिकारियो के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनके बलिदान को याद किया , नपाध्यक्ष ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में नगर के प्रत्येक घरों पर तिरंगा फहरा कर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है , हर-घर तिरंगा अभियान में मिर्ज़ापुर के लोगो मे एक अलग उत्साह देखने को मिला , नपाध्यक्ष ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा , तभी हमारा शहर सुंदर और स्वच्छ बन सकेगा , नपाध्यक्ष ने नगरवासियों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए सब को दिल से धन्यवाद दिया ,