मिर्ज़ापुर आबकारी विभाग पुलिस ने अवैध देशी शराब के अड्डे पर छापेमारी में भारी मात्रा में लहन के साथ तीन गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्र में अवैध कच्ची देशी शराब के अड्डे पर छापेमारी की गयी, छापेमारी में बड़ी मात्रा में करीब 90 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही मौके से करीब 10 कुंतल लहन तथा शराब निर्माण के लिए बनायी गयी भट्टियां, अन्य सामाग्री व उपकरणों को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया , पुलिस द्वारा बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में अवैध देशी कच्ची शराब के अड्डे पर दबिश दिया गया, 1.चन्द्रशेखर कंजड़ पुत्र स्व0महेशचन्द्र कंजड़, 2.चन्द्रभान उर्फ राजा कंजड़ पुत्र चन्द्रशेखर, 3.पृथ्वीश उर्फ पिंटू पुत्र स्व0 किशनलाल निवासी कंजड़ बस्ती थाना राजगढ़ को 90 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया , मौके पर 10 कुंतल लहन व भट्ठीयां तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त सामाग्री, उपकरणों को नष्ट किया गया , थाना राजगढ़ पर सभी के विरुद्ध धारा 60(1),60(2) आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की गई ,