मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर में बोल्डर लोड करने के दौरान बोल्डर ऊपर गिरने से मजदूर की मौत
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर में बोल्डर लोड करने के दौरान मजदूर युवक के ऊपर बोल्डर गिरने से मजदूर की मौत हो गयी , मिली जानकारी के अनुसार थाना अहरौरा क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर सरकार की ओर से लगातार एक्शन लेने के बाद भी खनन माफियाओं पर कोई फर्क नही पड़ रहा है, बदस्तूर उनका कारोबार फलफूल रहा है , आज फिर एक मजदूर को अपनी जान गवानी पड़ी, मिली जानकारी के अनुसार सरिया बिंदपुरा का रहने वाला मजदूर बृजमोहन बिंद पुत्र धनराज बिंद उम्र करीब 35 वर्ष खनन क्षेत्र में बोल्डर लोड करने के दौरान उसके ऊपर बोल्डर गिरने से युवा मजदूर की मौत हो गई , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनन संचालक मजदूर की बॉडी को घटनास्थल से हटाकर मृतक मजदूर के घर भिजवा दिया , उसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुट गई , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध खनन कर बोल्डर लोडिंग कराया जा रहा था , उसी दौरान हादसा हो गया , उपजिलाधिरी राजेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया, मृतक के परिजनों को सरकारी मदद का भरोसा दिया है,