मिर्ज़ापुर अवैध खनन कर रहे ठिकाने पर छापेमारी एक जेसीबी चार ट्रैक्टर ट्राली को किया गया सीज
मिर्ज़ापुर चुनार तहसील क्षेत्र के थाना अदलहाट अन्तर्गत ग्राम विश्वेसरपुर माफी में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिलने को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल को जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था , आज अपर जिलाधिकारी द्वारा राजस्व व खनन विभाग की टीम गठित मौके पर पहुचकर निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान अवैध मिट्टी खनन में स्तेमाल किये जा रहे एक जेसीबी मशीन व चार ट्रैक्टर ट्राली को जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सीज करते हुए सभी गाड़ियों को थाना अदलहाट को सुपुर्द कर दिया , जिनके विरुद्ध नियमानुसार सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया , तो वही जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि कहीं भी अवैध खनन की शिक़ायत प्राप्त होती है तो सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ,