मिर्ज़ापुर अमृत महोत्सव के आखिरी दिन पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने वृक्षारोपण किया
मिर्ज़ापुर अमृत महोत्सव के जश्न के आखिरी दिन नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता समेत कई अधिकारियों ने लंका के पहाड़ी पर आज वृक्षारोपण किया , दरसल नगर पालिका परिषद द्वारा अमृत महोत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम के आखिरी दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम रख्खा गया था , जिसमे नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल आज सुबह पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों के साथ लंका की पहाड़ी पहुँचकर छायादार वृक्ष का पौधरोपण कर अभियान का शुरुआत किया , पालिका के अधिशासी अधिकारी समेत कई अधिकारियों ने अभियान में भाग लेकर वृक्षारोपण किया , मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए बीते एक सप्ताह से प्रति दिन अलग-अलग कार्यक्रमों के मार्फ़त जनता को जागरूक करते हुए आज़ादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाया दिया , नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा किये गए कार्यक्रमो की हर तरफ चर्चा हो रही है , आज़ादी के अमृत महोत्सव के आखरी दिन लगभग पच्चीस सौ पौधो का पौधरोपण लंका की पहाड़ी पर किया गया , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिये अपने आस-पास वृक्षारोपण करना चाहिये , आज सभी पेड़ लगाने के बाद इसके सुरक्षा के लिए कर्मचारियो को ध्यान देने के लिए कहा गया है , जो वृक्षों में पानी वगैरह की देखभाल करेगे , इस मौके पर सभासद सहित पालिका के तमाम अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे ,