मिर्ज़ापुर अदलहाट पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में पति और सास को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट पुलिस ने आज दहेज हत्या के एक मामले में मृत्यका के पति और उसकी सास को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अदलहाट पर बीते 4 अगस्त को पिंटू सोनकर पुत्र स्व0गुलाब सोनकर निवासी बसारिकपुर थाना चन्दौली जनपद चन्दौली द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व उसकी मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , पुलिस द्वारा जांच कर कार्यवाही करते हुए आज मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से नामजद अभियुक्तों 1.दिलीप सोनकर (पति) व 2.उर्मिला देवी (सास) निवासीगण भोरमार माफी थाना अदलहाट को गिरफ्तार किया , दोनो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ,