मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पति सास व ससुर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पति , सास व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अदलहाट पर 22 मार्च को गुलाबशंकर यादव पुत्र स्व0 फागु यादव निवासी फत्तेहपुर खुर्द शहाबगंज जनपद चन्दौली ने अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मार देने के सम्बन्ध में नामजद लिखित तहरीर दिया था , क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से 1.दीपक यादव (पति) पुत्र रामबृक्ष 2.जीरादेवी (सास) पत्नी रामबृक्ष 3.रामबृक्ष यादव (ससुर) निवासीगण खिरौड़ी थाना अदलहाट को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,