मिर्जापुर मड़िहान विधायक क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात
मिर्जापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर बीती रात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास 5 कालिदास मार्ग पर मुलाकात किया, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि मड़िहान क्षेत्र में गर्मी के मौसम में क्षेत्रवासियों को पेयजल की एक बहुत बड़ी समस्या हो जाती है, साथ ही सिंचाई, व सड़क के साथ साथ शिक्षा के बारे में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी दी, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा सभी समस्याओं को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री ने गंभीरता पूर्वक सुना और विधायक जी को आश्वासन दिया है कि जनहित में शासन स्तर से जितना भी संभव हो सकेगा, आपके विधानसभा को पूरी मदद की जाएगी,