मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में ऑटो सवार महिला से छिनैती करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में ऑटो सवार एक महिला मोबाइल से बात कर रही थी, उसी दौरान बाइक सवार युवकों ने महिला का मोबाइल छिनकर फरार हो गए, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल, अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपी को जेल भेजा, पूरा मामला फतहां थाना कोतवाली शहर की रहने वाली चन्दा देवी पत्नी श्रीधर गुप्ता ऑटो में सवार होकर अपने ससुराल से मायके जाते समय ग्राम बिरोही-भटेवरा के पास मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात लोगो द्वारा महिला का मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छिनकर भाग गए, इस मामले में महिला ने थाने पर तहरीर दिया था, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कठवईया पुलिया के पास से मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त सत्यम मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा निवासी सेमरी थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा ,