मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी और एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस लाइन में किया गया मॉक ड्रिल
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसएसपी सोमेन बर्मा के नेतृत्व में आज पुलिस लाइन में जवानों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया, मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ, अग्निशमन, मेडिकल, व पुलिस के साथ विभिन्न विभाग के लोग शामिल हुआ, मॉक ड्रिल के दौरान लोगो को बचाव के तरीके बताते हुए जानकारी दी गयी, गए, एसएसपी सोमेन बर्मा ने लोगों से अपील किया की पुलिस व जिला प्रशासन की गाइडलाइन को समझे, किसी भी अफवाह को पुलिस और जिला प्रशासन से साझा कर जानकारी करने के बाद ही माने, आज रात 10 बजे के बाद नगर क्षेत्र में ब्लैक आउट कर जनता को जागरूक किया जाएगा ,