मिर्जापुर में डेंगू का कहर स्वास्थ्य विभाग से लेकर नगर पालिका परिषद पूरी तरह से फेल
मिर्जापुर जनपद के शहर से लेकर गांव तक मे डेंगू बीमारी अपना कहर बीते एक महीने से दिखा रहा है , गांव से लेकर शहरी क्षेत्र में तेजी के साथ डेंगू फैलता जा रहा है , बड़े डाक्टरो से लेकर छोटे झोलाछाप डाक्टरो तक के यहा सुबह से शाम तक पीड़ितों की भारी भीड़ इलाज कराने के लिए लगी रहती है , तो वही सरकारी मंडलीय अस्पताल से लेकर हर प्राइवेट हॉस्पिटल तक मे मरीज को भर्ती करने की जगह नही है , डॉक्टर मरीज के इलाज के लिए हर सम्भव इलाज कर रहे है , लेकिन ऐसे मौके पर स्वास्थ्य विभाग से लेकर नगर पालिका परिषद तक पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है , एकाक दिन फाग व दवा इत्यादि के छिड़काव के बाद नगर पालिका परिषद भी आराम से सो जा रहा है , शहर इलाकों में काफी लोग डेंगू से प्रभावित है , लेकिन नगर पालिका परिषद साफ-सफाई से लेकर दवा छिड़काव के नाम पर केवल खाना पूर्ति करता नजर आ रहा है , नगर के हर मोहल्ले का शायद ही कोई ऐसा घर बचा हो जहा डेंगू के प्रभाव और वायरल बुखार से लोग पीड़ित न हो ,