मिर्जापुर बिजली विभाग की छापेमारी में प्राइवेट हॉस्पिटल में 10 kw का अवैध कनेक्शन मिला
मिर्जापुर नगर क्षेत्र के प्रसाद का पुरा में बिजली विभाग की टीम ने बीती रात श्रेयांश हॉस्पिटल पर अधिशासी अभियंता अनिल कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ चेकिंग करने पहुके तो आलाधिकारियों के होश उड़ गए , इतने बड़े हॉस्पिटल में बिना कनेक्शन लिए 10 किलो वाट बिजली का अवैध रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था , अधिशासी अभियंता अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि श्रेयांश हॉस्पिटल प्रसाद का पुरा में बिना संयोजन दस किलोवॉट विद्युत उपयोग पाया गया , मौके पर कोई स्वीकृत संयोजन नहीं मिला , डाक्टर यूके मौर्या द्वारा संचालित श्रेयांश हॉस्पिटल के अवैध विद्युत के प्रकरण में दस किलोवॉट का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है , तो वही दूसरी तरफ तहसील चौराहे के पास राधे लॉन में भी शादी समारोह में अवैध विद्युत उपयोग मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कारवाई की जा रही है , अधिशासी अभियंता अनिल कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण के दौरान अवैध बिजली उपयोग करने वालो पर पूरी टीम के साथ नजर रख रहे है , अधिशासी अभियंता ने सभी से अपील किया कि शादी समारोहों में वैध संयोजन लेकर ही कार्यक्रम करे , छापेमारी टीम में उपखंड अधिकारी विपिन पटेल , अवर अभियन्ता राम सिंह , अवर अभियंता अमित कुमार सिंह , अवर अभियंता अभय सिंह के साथ और नही अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे ,