मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक गोठौरा पहाड़ी के गुफा में मिले युवती के शव की जांच करने मौके पर पहुचे
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा बीती रात ही थाना अदलहट क्षेत्र के गोठौरा पहाड़ी की गुफा में मिले मासूम युवती के शव की जांच करने मौके वारदात पर पहुचे , 15 वर्षीय मासूम किशोरी के शव मिलने की सूचना से आस पास के क्षेत्र के अलावा पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया था , पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम , डॉग स्क्वाड , एसओजी टीम के साथ मौके वारदात पर पहुचकर हत्यारोपी के खिलाफ जांच कर सबूत जुटाने में लग गये थे , रातों रात पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा भी मौके वारदात का मुआयना किया , बताया जाता है कि 15 वर्षीय किशोरी अपने घर से शौच के लिए गयी थी , काफी देर होने पर परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे , जो देर रात तक घर नही लौटी , दूसरे दिन पहाड़ी के एक गुफा में मासूम 15 वर्षीय किशोरी का शव मिला , जिसके ऊपर किसी धारदार हथियार या चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दिया गया था , आशंका जताया जा रहा है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म कर पहचान छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दिया गया , नाबालिक लड़की के पिता के तहरीर पर पुलिस ने बिहार सिवान का रहने वाला एक युवक जो पिछले कई दिनों से गांव में बन रही पानी के टंकी में काम किया करता था , उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है , घटना के बाद से युवक फरार बताया जा रहा है , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा उसमें धारा की बढ़ोतरी किया जाएगा ,