प्रयागराज माफिया अतीक की आज भी 6 करोड़ की ज़मीन कुर्क अब तक 15 सौ करोड़ की संपत्ति पर कार्यवाही
प्रयागराज माफिया अतीक अहमद पर लगातार योगी सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है , आज प्रयागराज धूमनगंज पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर अतीक के गढ़ कहे जाने वाले चकिया उनके घर के बगल में 6 करोड़ से भी ज्यादा की ज़मीन कुर्क कर लिया , योगी सरकार के कार्यकाल में अकेले माफ़िया अतीक अहमद की अब तक 1500 करोड़ की सम्पत्ति या तो कुर्क की गई या फिर उस पर बुलडोज़र चला कर ध्वस्त किया जा चुका है , पुलिस ने अतीक की इस जमीन पर कुर्की का बोर्ड लगवा कर ढोल नगाड़े से कुर्क का ऐलान किया , माफिया अतीक की प्रापर्टी है कि खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है , 5 बार के विधायक और 1 बार सांसद रहे अतीक अहमद इस वक्त गुजरात की साबरमती जेल में बंद है , अतीक के जेल में रहते हुए उन पर ज़मीन कब्ज़े और रंगदारी के कई मुकदमें दर्ज हुए है , इस वक्त माफिया अतीक पर मौजूदा समय मे 100 से ज्यादा मुक़दमदे दर्ज है , अभी बीते दिनों पुलिस ने 1 अरब 23 करोड़ की जमीन को कुर्क किया था , प्रदेश में अकेले अतीक की लगभग 15 सौ करोड़ की प्रॉपर्टी को पुलिस द्वारा कुर्क किया गया , या फिर बाबा के बुलडोजर ने क्षतिग्रस्त कर दिया है ,