प्रयागराज माफिया अतीक अहमद की 1 अरब 23 करोड़ की ज़मीन को आज पुलिस ने कुर्क किया
प्रयागराज माफिया अतीक अहमद पर लगातार योगी सरकार की ओर से शिकंजा कसता जा रहा है , आज प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद को अब तक की सबसे बड़ी चोट देते हुए , गैंगस्टर एक्ट की धराओ के तहत झूसी में 1 अरब 23 करोड़ की बेशकीमती ज़मीन को कुर्क कर लिया , 13 बीघे में फैली इस जमीन को अतीक अहमद ने अपने पिता हाजी फ़िरोज़ और अपने चाचा के नाम पर खरीद उन्ही के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी , आज पुलिस ने इस अरबो की ज़मीन को ढोल नगाड़े के साथ कुर्की का ऐलान किया , प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के दो दर्जन से ज़्यादा गुर्गो की सम्पत्ति पर कुर्की या फिर ध्वस्तीकरण जैसी कार्यवाही किया गया है , अगर बात किया जाए तो अकेले अतीक अहमद की योगी सरकार ने हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा की प्रॉपर्टी जप्त कर लिया है , आगे भी सिलसिला जारी जारी रहेगा , बताया गया कि प्रयागराज के झूसी में इस 13 बीघे ज़मीन को अतीक ने प्लाटिंग करने के मकसद से खरीदी थी , लेकिन धूमनगंज पुलिस ने गैंगस्टर की विवेचना में इस जमीन का पता लगाया और मजिस्ट्रेट के आदेश पर आज इस जमीन पर कुर्की की कार्यवाही की गई , कुर्की के दौरान पुलिस और PAC बल इलाके में पहले से तैनात कर दिया गया था ,