प्रयागराज अतीक अहमद के चकिया कार्यालय से भारी मात्रा में अवैध असलहा व रुपये बरामद
प्रयागराज माफिया अतीक अहमद के चकिया कार्यालय पर आज पड़े छापे के दौरान प्रयागराज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली पुलिस ने चेकिंग की तो अतीक के कार्यालय में उसकी अलमारी से अवैध पिस्टल , तमंचा और रिवाल्वर के साथ काफी मात्रा में जिंदा कारतूस मैगजीन भी मिले , जिस अलमारी में अवैध हथियार रखे हुए थे उसी आलमारी से लाखों रुपये 500 के बंडल के लाखों रुपये भी बरामद हुए है , माफिया अतीक अहमद के चकिया कार्यालय पर पुलिस ने आज सर्च ऑपरेशन चलाया गया , सर्च ऑपरेशन के समय प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी टीम के साथ मौजूद रहे , छापे के दौरान 11 पिस्टल , और लाखों का कैश मिला है , साथ ही नोट गिनने की एक मशीन भी बरामद हुई है ,