डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ते समय गिर रहे यात्री को आरपीएफ जवानो ने बचाई जान मामला cctv में कैद
चंदौली पo दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 6 पर चलती ट्रेन पर चढ़ते समय एक यात्री लड़खड़ाकर गिर रहा था, पास में ही आरपीएफ जवानो ने देख दौड़ कर उसे उठाकर बोगी में ढकेल उसकी जान बचा लिया, प्लेटफार्म नम्बर 06 से 15743 अप फरक्का एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गेट से यात्री गिर गया था, ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ जवान ने गिर रहे यात्री को धक्का देकर बोगी में धकेल दिया, सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, घटना गुरुवार कि देर शाम की है ,