वाराणसी सिगरा जल बिहार कालोनी में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल
वाराणसी सिगरा जल बिहार कालोनी DRM आफिस लहरतारा के पीछे इलाके में आज भोर में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ में हुई गोली बारी में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए , घायल बदमाशो को इलाज के लिए भेजा गया , जानकारी के अनुसार दोनो बदमाश भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह के हत्यारोपी बताये जा रहे है , पुलिस द्वारा दोनो बदमाशो की पहचान राहुल और पवन के रूप में हुई है , दोनो 307 गैंग के सक्रिय सदस्य बताये जा रहे है , बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्यों की संख्या काफी बड़ी जिस में कुछ सफेद पोश लोग सहयोग करते हैं , पिछले काफी दिनों से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इन बदमाशो को पकड़ने के लिए लगी थी ,