मिर्ज़ापुर सावधान साइबर क्राइम करने वालो ने लोगो के एकाउंट को साफ करने का निकाला नया रास्ता
मिर्ज़ापुर सहित सभी जिले के मोबाइल उपभोक्ता हो जाये सावधान , क्यों कि साइबर क्राइम करने वालो ने लोगो के एकाउंट से पैसे को साफ करने का एक नया रास्ता निकाला है , सावधानी हटी दुर्घटना घटी , जैसा कि आप सभी मोबाइल उपभोक्ता जानते है , की देश मे सिम कॉर्ड 5 जी सेवा शुरू हो गई है , साइबर क्राइम जगत के बदमाशो ने अब आपको ठगने के लिए इसी 5जी सर्विस को अपना नया फार्मूला बनाया है , आपके मोबाइल पर कॉल करके कहेंगे कि आप अपने सिम कॉर्ड को 4 जी से 5 जी में कन्वर्ट करने के लिए आपको एक ओटीपी जाएगा , उसको बताये आपका 4 जी सिम 5 जी मे कन्वर्ट हो जाएगा , अगर आपने ओटीपी दिया तो साइबर क्राइम वाले तत्काल आपके बैंक खाते को खाली कर देंगे , इस लिए ऐसे फोन कॉल से सावधान रहें , किसी भी अनजान फोन कॉल करने वालो को अपना ओटीपी नंबर शेयर न करे , वरना आपके बैंक एकाउंट को साइबर अपराधी खाली कर देंगे , सावधान रहें , सुरक्षित रहे ,