मिर्ज़ापुर सपा ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 16वीं पूण्यतिथि पर श्रद्वासुमन अर्पित किया
मिर्ज़ापुर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आज सपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चंद्रशेखर की 16वीं पूण्यतिथि को मनाया , इस मौके पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वासुमन अर्पित किया , जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि युवा तुर्क के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी केन्द्र तो क्या किसी राज्य में कभी मुख्यमंत्री या किसी मंत्री पद पर नहीं रहे, वे सीधे प्रधानमंत्री बने , उन्होंने 10 नवंबर, 1990 से 21 जून, 1991 तक के बेहद कम समय के लिए प्रधानमंत्री पद संभाला था , उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिमपट्टी गांव में एक किसान परिवार में जन्मे चंद्रशेखर को उनके क्रांतिकारी विचारों और गर्म स्वभाव के लिए जाना जाता था , वह समाजवाद के मजबूत स्तंभ आचार्य नरेंद्रदेव के शिष्य थे और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अपने छात्र जीवन में ही समाजवादी आंदोलन में शामिल हो गए थे , छात्र राजनीति में वह फायरब्रैंड के रूप में देखे जाते थे , उन्होंने अपना राजनीतिक शुरूआत राम मनोहर लोहिया के साथ किया था , 8 जुलाई 2007 को लंबी बीमारी के बाद चंद्रशेखर का दिल्ली में निधन हो गया था , पूण्यतिथि पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रोहित शुक्ला लल्लू, चन्दन यादव, सतीश मिश्रा, सलीम बादशाह, अनीस खां, अरशद अली, देवेन्द्र मिश्रा, जमाल अहमद सहित तमाम और लोग मौजूद रहे ,