मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल शिवपुर के राम गया घाट पर लाखो श्रद्धालुओ ने किया पिंडदान
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल के शिवपुर स्थित राम गया घाट पर पितृ पक्ष की अमावस्या पर्व पर लाखो श्रद्धालुओ ने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया , विन्ध्याचल के शिवपुर स्थित राम गया घाट पर पिंडदान करने का वेद और पुराणों में बड़ा महत्त्व बताया गया है , जिसकी वजह से राम गया घाट पर दूर दराज से आने वाले लाखों श्रद्धालु पितृ पक्ष की अमावस्या पर्व पर अपने पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए आते है , शिवपुर स्थित राम गया घाट के बारे में वेद और पुराणों में बताया गया है कि त्रेता युग में रावण वध के बाद मुनि वशिष्ट के निर्देश पर भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ मिर्ज़ापुर के विन्ध्य क्षेत्र के शिवपुर स्थित राम गया घाट पर पतित पावनी गंगा तट पर अपने पिता राजा दशरथ का पिंडदान किया था , तभी से पितृ पक्ष की अमावस्या पर्व पर लाखो की संख्या में श्रद्धालु अपने पूर्वजो के लिए यहाँ पिंडदान करने आते है , तर्पण के पहले श्रद्धालु अपने बाल को बनवा कर गंगा स्नान कर पितरों को पिडदान करते है , यहां पिंडदान करने से मोक्ष मिलती है ,